23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की दूसरी सोमवारी :बाबा के दर्शन के लिए उमड़ा केसरिया जनसैलाब

|| देवघर से संजीत || देवघर : कांवरियों की कतार तकरीबन 15 किलोमीटर से ज्यादा हो गई थी. वही कांवरिया पथ पर केसरिया सैलाब नजर आ रहा है. सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े हुए और सुबह 3:45 पर आम भक्तों के लिए बाबा मंदिर में अरघा […]

|| देवघर से संजीत ||

देवघर : कांवरियों की कतार तकरीबन 15 किलोमीटर से ज्यादा हो गई थी. वही कांवरिया पथ पर केसरिया सैलाब नजर आ रहा है. सोमवारी को जलार्पण के लिए रविवार की रात से ही श्रद्धालु कतार में खड़े हुए और सुबह 3:45 पर आम भक्तों के लिए बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम से जलार्पण शुरू हुआ.

विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए देर रात से ही डीसी राहुल कुमार सिन्हा एसपी ए विजयालक्ष्मी रूट लाइनिंग अंतिम छोर तक मॉनिटरिंग करती रही. इसके अलावा सोमवारी की भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने पुलिस और प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को बाबा धाम भेजा है रेल आईजी संताल परगना प्रमंडल की आई जी सुमन गुप्ता, कमिश्नर डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डीआईजी अखिलेश झा देवघर में कैंप कर रहे हैं .

SP के मुताबिक बाबाधाम में 200000 से अधिक कांवरिया पहुंच गए हैं .इतने श्रद्धालुओं का सुलभ जलार्पण कराना जिला प्रशासन के लिए चुनौती है लेकिन प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है .देर होगी लेकिन सभी कांवरियों को सुलभता से जलार्पण कराया जाएगा. विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है. प्रत्येक साल की तरह इस बार भी सोमवारी की भीड़ की सेवा के लिए देवघर के हर घर से लोग निकल पड़े हैं. और कोई शरबत तो कोई पानी बांट रहा है.

वही बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अरघा सिस्टम से शांतिपूर्ण तरीके से जलार्पण चल रहा है मंदिर में रैफ के जवान कांवरियों को जलार्पण करवा रहे हैं. होल्डिंग पॉइंट नेहरू पार्क और नवनिर्मित क्यू कंपलेक्स के 6 हॉल काफी कारगर साबित हो रहे हैं आज की भीड़ जिला प्रशासन के लिए चुनौती भरा है. दूसरी सोमवारी को जलार्पण के लिए बाबाधाम में केसरिया सैलाब उमड़ पड़ा है. भीड़ इतनी अधिक है कि देर रात तकरीबन 12 बजे ही कांवरियों के कतार सिंघवा पार कुमैठा पार कर गया. देर रात एसपी टेल प्वाइंट की ओर पुलिस बल के साथ मॉनिटरिंग करती दिखीं. साथ में जैप पांच की कमांडेंड सुजाता वीणापाणि आदि मौजूद थे.

देवघर से लाइव आपतक प्रभात खबर ने पहुंचायी सीधी तस्वीरें( लाइव वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

एसपी ने रात 12 बजे रूट लाइनिंग कुमैठा में प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. कतार लंबी होती जा रही है. कतार 10 किमी लंबी हो गयी है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि जिस तरह की भीड़ आ रही है, इससे लगता है कि सोमवार दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंचेंगे. इतनी बड़ी संख्या में कांवरियों को सुलभ जलार्पण करवाना चुनौती है लेकिन व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. बेहतर को-अार्डिनेशन और क्यू मैनेजमेंट से सभी को अच्छी तरह से जलार्पण कराने में सफल होंगे. टेल प्वाइंट पर सिंगल लाइन रखा गया है ताकि भगदड़ की स्थिति न हो.

पहली सोमवारी की अपेक्षा रात में दोगुनी सुरक्षा व्यवस्था

संताल प्रक्षेत्र की प्रभारी आइजी सह रेल आइजी सुमन गुप्ता रविवार सुबह देवघर पहुंची. दूसरी सोमवारी को लेकर आइजी ने पुलिस अधीक्षक कक्ष में डीआइजी समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी की समीक्षा की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आइजी ने कहा कि देव नगरी के प्रवेश मार्ग खासकर दुम्मा व जसीडीह को ध्यान में रखते हुए विशेष निगरानी के निर्देश दिये गये हैं. वहीं दूसरी सोमवारी को बाबा मंदिर में कांवरियों के सुलभ जलार्पण के लिए रणनीति बनायी गयी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस-फोर्स लगाये गये हैं.

पिछले श्रावणी की अपेक्षा काफी अधिक वरीय पदाधिकारी को भी मेला ड्यूटी में लगाया गया. वरीयता को ध्यान में रखते हुए किस तरह से पदाधिकारियों से ड्यूटी ली जाये, इस पर बैठक में विचार-विमर्श किया गया. पिछली सोमवारी की कमियों को महसूस कर रणनीति बनायी गयी. व्यक्तिगत कमियों को दूर किया गया. कम्युनिकेशंस सिस्टम दुरुस्त है, जिसका नतीजा है कि छोटी से छोटी बातें भी आपस में साझा की जाती है. कैसे बेहतर व्यवस्था कर टीम भावना से कांवरियों को सुरक्षा दी जाये, इस पर चर्चा की गयी. आइजी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को रात के शिफ्ट में पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की चार घंटे अतिरिक्त ड्यूटी ली जायेगी. पिछली सोमवारी की अपेक्षा रात के शिफ्ट में दुगुना सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.

एक सवाल के जवाब में आइजी ने कहा कि मंदिर के सुरक्षा मामले में हमेशा सभी अलर्ट में रहते हैं. कांवरियों को सुलभ जलार्पण के लिए मीडिया सहित आमलोगों से आइजी ने व्यवस्था में सहयोग की अपील की है. बैठक में डीआइजी अखिलेश झा, सुधीर कुमार झा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, यातायात एसपी चंद्रशेखर, जैप-5 कमांडेंट सुजाता कुमारी वीणापाणि, जैप-3 कमांडेंट निधि द्विवेदी, एसआरपी धनबाद हरदीप पी जनार्दन, एसडीपीओ दीपक पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, बाबा मंदिर में प्रतिनियुक्त डीएसपी अभय झा समेत मेला ड्यूटी में प्रतिनियुक्त अन्य डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इधर, देर शाम होते ही कांवरियों का महाप्रवाह बढ़ने लगा.

सोमवारी को लेकर देर शाम से ही कांवरिये कतार में लगने लगे थे. इसकी जानकारी होते ही रात आठ बजे से आइजी कांवरियों के रुट लाइनिंग का जायजा लेने निकल पड़ी. बासुकिनाथ पहुंचकर लिया सुरक्षा का जायजा : आइजी सुमन गुप्ता दोपहर में बासुकिनाथ पहुंची. नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि पुलिस प्रशासन नागरिकों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. बैठक में एसपी मयूर पटेल व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें