हादसा. सड़क किनारे शौच करने के दौरान ट्रक ने मारी टक्कर
टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक के चालक व खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इलाज के लिये घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिये ले जाते समय उसकी मौत हो गयी.
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर मुख्य पथ पर पहाड़पुर-सबैजोर के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से देवाशीष यादव (35) की मौत हो गयी. वह शनिवार की रात अपने घर से बाहर निकल कर सड़क किनारे शौच कर रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह की ओर से मधुपुर आ रहे ट्रक की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गया. इस क्रम में शोर होने पर ग्रामीणों ने 15 मिनट बाद धमना रेलवे फाटक के पास खड़े एक ट्रक समेत उसके चालक व खलासी पकड़ लिया. घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गांव के पास ही मुख्य सड़क पर रख कर जाम कर दिया व मुआवजे की मांग की. इस दौरान दर्जनों वाहन जाम में फंसे रहे. तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. अधिकारियों के श्रावणी मेला उदघाटन को लेकर देवघर जाने के कारण थाना के एएसआइ रवींद्र सिंह, मुखिया राजू यादव, विनोद यादव आदि ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. राजू यादव व विनोद ने चार व पांच हजार की आर्थिक सहायता अंतिम संस्कार के लिए दी. अधिकारियों ने मोबाइल पर बात करने पर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक समेत उस पर सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
