29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में कानून-व्यवस्था फेल

प्रेस कांफ्रेंस. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पार्टी के वरीय नेता सांगठनिक चुनाव के क्रम में देवघर पहुंचे सरकार अविलंब सीएनटी व एसपीटी बिल वापस लें देवघर : कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सर्किट हाउस देवघर में प्रेस कांफ्रेंस में राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा […]

प्रेस कांफ्रेंस. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा

पार्टी के वरीय नेता सांगठनिक चुनाव के क्रम में देवघर पहुंचे
सरकार अविलंब सीएनटी व एसपीटी बिल वापस लें
देवघर : कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने सर्किट हाउस देवघर में प्रेस कांफ्रेंस में राज्य व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व झारखंड के मुख्यमंत्री की बात झूठ साबित हो रही है. चुनाव में कहा था कि झारखंड में एसपीटी व सीएनटी एक्ट में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, सरकार बनने के साथ ही एक्ट में संशोधन कर दिया गया. राज्य सरकार ने जन दबाव में आकर कैबिनेट में सीएनटी व एसपीटी एक्ट की धारा 21 व 13 को वापस ले लिया. किसी संगठन, राजनीतिक दलों, सत्ता पक्ष के विधायकों, सांसदों ने संशोधन की बात नहीं की थी. बल्कि पार्टी में ही अंतर विरोध ही हुआ.
लोगों में आक्रोश पनप रहा है. तत्काल राज्य सरकार त्याग पत्र दे. कहा कि सूबे में भाजपा की सरकार है. बावजूद चार किसान ने आत्महत्या कर ली, लेकिन सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखायी. मुख्यमंत्री के गृह जिले में चाइल्ड लिफ्टर के नाम पर सात लोगों की निर्मम हत्या हुई है. रामगढ़ में इस प्रकार की घटना हुई. कोर्ट में हमला हो रहा है. सूबे में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े हत्या कर दी जा रही है. सरकार अपराधियों के समक्ष नत मस्तक है. हाल के दिनों में नक्सल सरेंडर कर रहे हैं.
यह सरकार का दावा है. लेकिन, पार्टी का मानना है कि नक्सली नहीं बल्कि नक्सली के सामने सरकार सरेंडर कर रही है. सरकार योग्यता के अनुसार नहीं बल्कि अपनी पसंद के लोगों की पोस्टिंग कर रही है. ग्लोबल समीट के तहत मुख्यमंत्री विदेश गये. लेकिन, आज तक कोई निवेशक नहीं आये. देवघर आस्था से जुड़ा केंद्र है. यूपीए के शासनकाल में भक्तजनों को ध्यान में रखते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास हुआ. लेकिन, कोई प्रगति नहीं हुई. मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि शिवगंगा में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. लेकिन, शुरू नहीं हुआ. टावर चौक स्थित पुराने हॉस्पिटल में ट्रामा सेंटर शुरू करने की बात कही गयी थी.
यह अब भी लंबित पड़ा है. यह केवल घोषणाओं की सरकार है. इस मौके पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी व पूर्व मंत्री डॉ चरण दास महंत, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा, प्रदेश सदस्यता प्रभारी आलोक कुमार दूबे, वरीय नेता सूर्यकांत शुक्ल, पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह, मणिशंकर, जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दास, विजय मिश्रा आदि मौजूद थे.
सर्वसम्मति से हो रहा है चुनाव : राज्य निर्वाचन पदाधिकारी
पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी व पूर्व मंत्री डॉ चरण दास महंत ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सांगठनिक चुनाव को पूर्ण कराना है. छह जुलाई को जमशेदपुर में बैठक आहूत की गयी है. सात जुलाई को रांची में डीआरओ से मुलाकात करेंगे. पार्टी का मंशा है कि चुनाव सर्वसम्मति से होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें