ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हर हाल में न हो. डीजीपी ने डीके पांडेय ने बताया कि रामगढ़ की घटना में दोषी 13 नामजदों में एक की गिरफ्तारी कर ली गयी है तथा गिरिडीह की घटना में 13 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीआइडी सहित चार स्पेशल टीम बनाकर अपराधियों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. इस बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, डीजीपी डीके पांडेय, प्रधान सचिव गृह एसके जी रहाटे, एडीजी श्री अनुराग गुप्ता, आइजी आशीष बत्रा, आइजी सुमन गुप्ता, संताल परगना डीआइजी अखिलेश झा, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी व दुमका एसपी मयूर पटेल थे.
Advertisement
बैठक: सीएम ने राज्य में कानून व्यवस्था की समीक्षा की, कहा पशु तस्करी की पुष्टि होने पर थानेदार होंगे बरखास्त
देवघर: श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद राज्य में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु रक्षा हो या कोई और बात किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. राज्य में विधि का शासन सर्वोपरि […]
देवघर: श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद राज्य में कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में देवघर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पशु रक्षा हो या कोई और बात किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. राज्य में विधि का शासन सर्वोपरि होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिस थाना क्षेत्र से गाय या पशु की तस्करी की खबर की पुष्टि होने पर संबंधित थानेदार बरखास्त कर दिये जायेंगे. संबंधित डीएसपी व अन्य उच्च अधिकारी भी कार्रवाई की जद में होंगे. एसपी के विरुद्ध भी गोपनीय प्रवृष्टि करते हुए कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि यह कड़ी कार्रवाई का समय है. पूरे राज्य में गाय सहित पशु की तस्करी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि निचले स्तर पर प्रशासन में कमी दिखे तो शासन उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई कर जनता में स्पष्ट संदेश दें, दोषी चाहें कोई भी हो बचना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री ने रामगढ़ तथा गिरिडीह में हुई घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये तथा फास्टट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द उन्हें सजा दिलायी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement