10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले की तैयारी: डीसी व एसपी ने किया बाबा मंदिर परिसर व क्यू कॉम्प्लेक्स में कार्यों का निरीक्षण, शीघ्र दर्शनम् वाले रास्ते में बनेगा कॉरिडोर

देवघर: बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने क्यू कॉम्प्लेक्स व बाबा मंदिर परिसर में श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया. क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में बन रहे स्पाईरल का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बाबा मंदिर में संस्कार मंडप के दोनों तल में रंग-रोगन समेत मैट बिछवाने […]

देवघर: बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने क्यू कॉम्प्लेक्स व बाबा मंदिर परिसर में श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लिया. क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में बन रहे स्पाईरल का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बाबा मंदिर में संस्कार मंडप के दोनों तल में रंग-रोगन समेत मैट बिछवाने का कार्य सही ढगं से कराने का निर्देश दिया गया.

मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज में विद्युत एवं जलापूर्ति कार्यों काे समेकित ढंग से पूर्ण करने को कहा गया. इस दौरान फुट ओवरब्रिज पर रंगाई का कार्य, उखड़े टाईल्स को ठीक कराने का कार्य व सफाई का कार्य कराने का निर्देश दिया गया. डीसी ने टर्न स्टाईल बेरियर व शीघ्र दर्शनम् वाले रास्ते में कॉरिडोर बनवाने, बगल में पड़े उपस्करों को घेरवाने व रंग-रोगन का निर्देश दिया साथ ही, उमा भवन मोड़ से बाबा मंदिर के प्रवेश द्वार तक नया मैट बिछवाने को कहा गया. मंदिर के निकास द्वार के शेड को भी बदलने व संस्कार मंडप से उमा भवन जाने के रास्ते को ग्रिलींग कराने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

30 जून तक पूरा करें फ्लाइओवर का काम : डीसी ने पार्वती मंदिर के लिए बन रहे फ्लाई ओवर का काम 30 जून तक पूर्ण कराने का निर्देश एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को दिया व मानसिंघी फुट ओभर ब्रिज का मरम्मत ससमय पूर्ण कराने काे कहा गया. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक भवन से उमा भवन जाने के रास्ते में टूटे-फुटे फाईबर शेड बदलकर गैप में स्टील रॉड लगाये जायेंगे. वीआईपी गेट के सामने बेतरतीब बिजली तारों को दुरुस्त किया जायेगा. इस वर्ष चार बाह्य अर्घा लगाये जायेंगे व पार्वती मंदिर के बाहर में भी बाह्य अर्घा के रूप में दो जलपात्र रखा जायेगा. इस दौरान मंदिर प्रभारी बीके झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें