Advertisement
अब देवघर में बैठेंगे बैंक ऑफ इंडिया के रिजनल मैनेजर
बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा में खुला रिजनल अॉफिस रिजनल अॉफिस से 32 शाखाओं को मिलेगा मार्गदर्शन : जीएम देवघर : अब देवघर बैंक अॉफ इंडिया के रिजनल मैनेजर भी बैठेंगे. इसके लिए बैंक की मुख्य शाखा में संताल परगना के रिजनल कार्यालय का शुभारंभ हो गया है. इस रिजनल कार्यालय का रविवार को […]
बैंक अॉफ इंडिया की मुख्य शाखा में खुला रिजनल अॉफिस
रिजनल अॉफिस से 32 शाखाओं को मिलेगा मार्गदर्शन : जीएम
देवघर : अब देवघर बैंक अॉफ इंडिया के रिजनल मैनेजर भी बैठेंगे. इसके लिए बैंक की मुख्य शाखा में संताल परगना के रिजनल कार्यालय का शुभारंभ हो गया है. इस रिजनल कार्यालय का रविवार को बैंक अॉफ इंडिया धनबाद जोन के जोनल मैनेजर संजय कुमार ने उदघाटन किया. उदघाटन के साथ ही देवघर रिजनल कार्यालय में पहले रिजनल मैनेजर के रूप में रंजन कुमार ठाकुर को पदस्थापित किया गया. इस अवसर पर जोनल प्रबंधक ने कहा कि रिजनल कार्यालय से संताल परगना के सभी 32 शाखाओं को मार्गदर्शन मिलेगा और उनकी समस्या का यहीं निदान हो जायेगा. बैंक ग्राहकों की सेवा को तत्पर है.
बैंक के कॉरपोरेट लक्ष्य की पूर्ति के लिए रिजनल कार्यालय यहां खोला गया है. उदघाटन के अवसर पर वरीय प्रबंधक धनबाद अंचल अमीत कुमार, वरीय प्रबंधक देवघर शाखा राकेश रंजन व संताल परगना के विभिन्न शाखाओं के प्रबंधकों में मुख्य रूप से दुमका के रणधीर चौधरी, लखोरिया शाखा के असित कुमार, अमड़ापाड़ा के रतन कुमार सिंह, बैजनाथधाम शाखा के अभिषेक कुमार, वरीय लिपिक देवघर संजय कुमार राय आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement