29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्हाट्सएप पर छिड़ी संताल परगना चेंबर की जंग

नाराजगी. चेंबर में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा चेंबर की नयी कमेटी में कई चल रहे हैं नाराज अपनी नाराजगी सोशल साइट्स पर जाहिर कर रहे देवघर : इन दिनों संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. जब से नयी कमेटी का गठन हुआ है तभी […]

नाराजगी. चेंबर में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा

चेंबर की नयी कमेटी में कई चल रहे हैं नाराज
अपनी नाराजगी सोशल साइट्स पर जाहिर कर रहे
देवघर : इन दिनों संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. जब से नयी कमेटी का गठन हुआ है तभी से कुछेक पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी धीरे-धीरे बढ़ रही है. हालांकि अभी यह मनमुटाव सांगठनिक स्तर पर ही है. लेकिन उनकी नाराजगी के किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. चेंबर सूत्र बताते हैं कि नयी कमेटी कुछ नये सदस्यों को जोड़ा गया, उन्हें पद भी दिये गये.
इसलिए विवाद उत्पन्न हो गया है. चेंबर के कई पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्य व्हाट्सएप ग्रुप इस विवाद पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई महासचिव के इस्तीफा देने का मामला उठा रहा है तो कोई कार्यकारिणी में हेर-फेर की बात कह रहे हैं. व्हाट्सएप के मैसेज को सही मानें तो खबर है कि सत्र 2017-19 के लिए बनी कमेटी के महासचिव ने ही इस्तीफा भेज दिया है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर जिनका चुनाव हुआ थे वे इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि वे कार्यकारिणी सदस्य में शामिल हैं. इस संबंध में अभी कोई फिलहाल कुछ कहने से कतरा रहे हैं.
एजीएम में लगी थी नयी कमेटी पर मुहर
अभी हाल ही में संताल परगना चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का सेंट्रल प्लाजा में एजीएम हुआ था जिसमें सत्र 2017-19 के लिए कार्यसमिति का चुनाव हुआ. नयी कमेटी में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा व महासचिव आलोक कुमार मल्लिक निर्विरोध चुने गये. वहीं 21 उम्मीदवारों में से 13 कार्यसमिति सदस्य चुने गये. इन निर्वाचित सदस्यों के बीच ही पांच पदाधिकारियों की घोषणा की गयी. जिसमें चेंबर के उपाध्यक्ष जीतेश राजपाल, अरुण साह व उमेश राजपाल बनाये गये हैं. जबकि संयुक्त सचिव संजीत कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष पीयूष जायसवाल बनाये गये. जबकि कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में उमेश राजपाल, अरुण साह, जीतेश राजपाल, अशोक कुमार अग्रवाल, पीयूष जायसवाल, राजन कुमार झा, संजीत कुमार सिंह, बबलू केशरी, अलख निरंजन शर्मा, संजय कुमार बंका, प्रमोद कुमार छावछरिया, संजय मालवीय व संजीव झा शामिल हैं.
कहते हैं महासचिव
कुछ बातों में चेंबर के अंदर मतभेद है. मैंने इस्तीफा देने की पेशकश की है. इस पर बातचीत चल रही है. कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी जल्द बैठेंगे और जो भी मामला है उसे सार्ट अाउट कर लेंगे. चेंबर मजबूत है. मतभेद संगठन का आंतरिक मामला है. जहां तक संयुक्त सचिव संजीत सिंह के इस्तीफे के बात है तो वे इस पद से इस्तीफा देकर कार्यकारिणी में शामिल हुए हैं.
-आलोक कुमार मल्लिक, महासचिव, संताल परगना चेंबर, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें