29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह किलोमीटर घट गयी दर्दमारा से दुम्मा की दूरी

देवघर: श्रावणी मेला में अब दर्दमारा रोड से कांवरिया पथ स्थित प्रवेश द्वार दुम्मा जाने के लिए दर्दमारा सीमा तक घुमकर जाने की जरूरत नहीं है. दर्दमारा रोड स्थित कोठिया के समीप पथ निर्माण विभाग ने एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है, यह मार्ग दर्दमारा रोड से सीधे दुम्मा रोड तक जायेगी. यह वैकल्पिक मार्ग […]

देवघर: श्रावणी मेला में अब दर्दमारा रोड से कांवरिया पथ स्थित प्रवेश द्वार दुम्मा जाने के लिए दर्दमारा सीमा तक घुमकर जाने की जरूरत नहीं है. दर्दमारा रोड स्थित कोठिया के समीप पथ निर्माण विभाग ने एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया है, यह मार्ग दर्दमारा रोड से सीधे दुम्मा रोड तक जायेगी. यह वैकल्पिक मार्ग तैयार होने से अब दर्दमारा रोड से दुम्मा की दूरी छह किलोमीटर घट गयी है.

श्रावणी मेला के दौरान दुम्मा तक आने-जाने में प्रशासनिक वाहनों को अधिक परेशानी होती थी. दर्दमारा रोड से दुम्मा तक जाने के लिए वाहनों को दर्दमारा सीमा से गुजरना पड़ता था व काफी घुमकर दुम्मा तक पहुंचना पड़ता था.

अब कोठिया के समीप ही पथ निर्माण विभाग से एक रोड दुम्मा तक बनायी गयी. करीब 2.73 लाख की लागत से यह सड़क 2.1 किलोमीटर लंबी है. एक सप्ताह के अंदर ही इस सड़क को फाइल टच दे दिया जायेगा. वर्तमान में बिटुमिनस का कार्य इस सड़क पर तेजी से चल रहा है. इसके अलावा खिजुरिया पुल के समीप से बीएन झा रोड तक पैदल कांवरिया पथ को भी पथ निर्माण विभाग द्वारा नये सिरे से तैयार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें