7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की समृद्धि से देश की उन्नति

कार्यक्रम . मोहनपुर व जसीडीह में कृषि जागृति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन प्रखंडों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज : कृषि मंत्री मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड कृषि जागृति अभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने संयुक्त […]

कार्यक्रम . मोहनपुर व जसीडीह में कृषि जागृति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन

प्रखंडों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज : कृषि मंत्री
मोहनपुर : मोहनपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड कृषि जागृति अभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व विधायक नारायण दास ने संयुक्त रूप से किया. कृषि मंत्री ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक किसान की आय में दोगुनी बढ़ोतरी होगी. किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार दर्जनों योजनाएं रही हैं. बंजर भूमि को खेती योग्य बनाने के लिए सरकार किसानों को पैसे देकर कार्य करा रही है.
केसीसी ऋण में अगर एक वर्ष में किसान बैंक को ऋण चुका देती है तो उन्हें मात्र एक प्रतिशत ब्याज लगेगा. किसानों का सब्जी व अन्य सामग्री के रख-रखाव के लिए प्रत्येक प्रखंड में एक कोल्ड स्टोरेज बनेगा. वर्ष 2015-16 में फसल बीमा की राशि किसानों को जल्द ही दी जायेगी. 2016-17 में भी बीमा के लिए फसल की क्षति-पूर्ति का आकलन चल रहा है.
बीज वितरण की शुरुआत : कार्यक्रम में मंत्री, सांसद व विधायक ने दो किसानों को अनुदानित धान का बीज वितरण कर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर एसडीओ सुधीर गुप्ता, प्रमुख प्रतिमा देवी, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार रजक, बीएओ राजेश्वर सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी संजीव शर्मा, बीटीएम आशीष कुमार दुबे अादि थे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मंत्री, सांसद व विधायक को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर भाजपा नेता राजेश गुप्ता, जगरनाथ यादव, गणेश राय, प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव,पूरन िमश्रा व विभूति झा आदि थे.
गोड्डा में कृषि विश्वविद्यालय का काम जल्द : सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा में कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण चालू होगा. मोहनपुर में कृषि महाविद्यालय में पढ़ाई जल्द ही चालू होगी. इससे आसपास के किसानों को खेती में तकनीकी जानकारी मिलेगी.
किसानों की रक्षा
जरूरी : विधायक
विधायक नारायण दास ने ने कहा कि किसान देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाते हैं, इन दिनों किसानों का रक्षा करना जरूरी है. भारत किसानों के वजह से ही कृषि प्रधान देश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें