नैनो कार में लगी आग को बुझाया, किंतु पूर्ण रुप से नैनो कार जल चुका था. प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ओझा ने बताया कि नैनो कार में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. कार मालिक व गाड़ी के नंबर का भी पता नहीं चल सका है.
प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि उनके आने तक कार मालिक घटनास्थल पर ही था, किंतु कब वह निकल गया पता नहीं चल सका. आसपास पूछताछ किये जाने पर जानकारी मिली कि खराब नैनो कार को किसी दूसरी गाड़ी से वहां खींचकर लाया गया. इसके बाद रहस्यमय परिस्थिति में उक्त नैनो कार में आग लग गया. अग्निशमन पदाधिकारी ओझा के अनुसार प्रथम द्रष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. आखिर कुछ बताये बिना उनके पहुंचने पर मालिक क्यों घटनास्थल से खिसक गया?