देवघर: वैदिकालय की चर्चित जमीन के मालिकाना हक निर्धारण तथा निष्पादित सेल डीड निरस्त करने को लेकर दाखिल टाइटिल सूट संख्या 83/14 में सिरिस्तादार का रिपोर्ट मांगा गया है.
रिपोर्ट आने के बाद एडमिशन प्वांइट पर बहस होगी. इसके पश्चात प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया जायेगा. यह टाइटिल सूट नित्य नारायण झा की ओर से दाखिल किया गया है.
इसमें प्रतिवादी संख्या एक नागेंद्र नाथ बलियासे व रवींद्र कुमार दास विलासी टाउन, देवघर के रहने वाले हैं जबकि प्रतिवादी संख्या तीन तारानंद झा से लेकर प्रतिवादी संख्या सात व 12 से 36 मौजा केथवर दरंभगा के रहने वाले हैं. इस विवादित जमीन को वादी ने धर्मशाला वैदिकालय होने का दावा किया है तथा जमीन का विक्रय पत्र को अवैध करार देने के लिए कोर्ट से याचना की है. कहा है जमीन का प्रयोग धार्मिक कार्य के लिए किया जाता रहा है. टाइटिल सूट दाखिल होने के पहले भी धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है तथा किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक है.