वरीय संवाददाता, देवघर . साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारवां थाना क्षेत्र के पुरनी करहिया गांव के समीप डकाय जंगल में छापेमारी कर 10 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया. यह सभी एसबीआइ के नाम फर्जी लिंक भेजकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. इन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार आरोपितों में पाथरौल थाना क्षेत्र के दुधवाजोरी गांव निवासी विशु महरा, पितौंजिया गांव निवासी विकास कुमार दास, टिकैत कुमार दास, लेड़वा गांव निवासी विकास कुमार दास, अरविंद कुमार दास, कुंदन कुमार दास, पनियारा गांव निवासी कन्हैया कुमार दास, सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव निवासी रुपेश कुमार दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी देवदास महरा व करौं थाना क्षेत्र के करौं गांव निवासी सानू कुमार मंडल शामिल हैं. पूछताछ के क्रम में आरोपितों ने बताया कि ये लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं. वहीं फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक व इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं. इन आरोपितों के पास से छापेमारी टीम ने 10 मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड जब्त किये हैं. जांच में इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ऑनलाइन शिकायतें दर्ज मिली हैं. छापेमारी टीम में साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी सहित सारवां थाना प्रभारी संदीप कुमार भगत, साइबर थाने के एसआइ घनश्याम गंझू व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. ॰10 मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड जब्त, जब्त मोबाइल नंबरों के विरुद्ध मिलीं हैं ऑनलाइन शिकायतें ॰सारवां थाना क्षेत्र के पुरनी करहिया के समीप डकाय जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है