10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम से जुड़ गया मां कामख्या का शक्तिपीठ

पीएम मोदी ने ऑनलाइन माध्यम के जरिये देवघर से गोड्डा के बीच सीधी रेल लाइन सेवा शुरू की. देवघर से डिब्रुगढ़ के बीच ट्रेंन चलने से मां काम्खया जाने वाले श्रद्धालुओं को अब आसानी होगी.

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को धनबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मोहनपुर जंक्शन में देवघर से सीधी तौर पर गोड्डा को जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नयी लाइन का उद्घाटन किया, साथ ही देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ भी किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके में नयी रेल लाइन से रेल क्रांति का नया अध्याय लिखा जा रहा है. देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन के शुरू होने से बाबा बैद्यनाथ का मंदिर माता कामख्या के शक्तिपीठ से जुड़ गया. बाबा बैद्यनाथ का नाम लेते ही लोगों ने खूब उत्साह दिखाया. पहली बार 38 किलोमीटर की इस रेल लाइन में ट्रेन की सीटी बजते ही सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. पहली बार किसी रेल लाइन के उद्घाटन के साथ ही लंबी दूरी की ट्रेन चली. इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हजारों लोग बने. इसके साथ ही लाखों लोगों के सपने साकार हो गये. पूर्व रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारणी के अनुसार, रात 8:05 बजे देवघर स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी और दूसरे दिन 11:30 बजे रात को डिब्रूगढ़ स्टेशन पहुंचेगी, जबकि डिब्रूगढ़ स्टेशन स्टेशन से रात एक बजे खुलेगी व दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी. यह साप्ताहिक ट्रेन होगी. देवघर-डिब्रूगढ़ रेल में ऐसी कोच सहित सभी क्लास की सारी यात्री सुविधा है.

पीएम मोदी के आने के बाद रेलवे में आया बड़ा बदलाव : डॉ निशिकांत

मोहनपुर जंक्शन में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास, डीआरएम चेतनानंद सिंह, डीडीसी नवीन कुमार, समाजसेवी सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से देवघर-डिब्रुगढ़ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि पहले जब देवघर से दुमका रेल लाइन का उदघाटन हुआ था, उस समय लोकल ट्रेन की शुरुआत हुई थी. मेरे कार्यकाल में गोड्डा से हमसफर एक्सप्रेस व मंदारहिल-दुमका रेल लाइन पर मयूराक्षी एक्सप्रेस का उद्घाटन और अब देवघर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ है. पीएम मोदी के आने के बाद रेलवे के क्षेत्र में सबसे बड़ा बदलाव है. मोदी सरकार वाकई में रेल और रेल लाइन के लिए आम लोगों के लिए चिंतित रहती है. पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर रेल लाइन व ट्रेन का एक साथ शुभारंभ किया है. मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन में 110 किलोमीटर की स्पीड से पहले दिन से ही गाड़ी चल रही है. भागलपुर से मंदारहिल-रामपुरहाट तक रेल लाइन में 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से ही ट्रेन चलती है. इस कारण लंबी दूरी की ट्रेन इसमें नहीं दे पाते हैं. अब लंबी दूरी की ट्रेन मिलेगी.

देवघर से गुरुवार की रात 8:05 बजे खुलेगी

पूर्व रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारणी के अनुसार गुरुवार की रात 8:05 बजे देवघर स्टेशन से यह ट्रेन खुलेगी और दूसरे दिन 11:30 बजे रात को डिब्रूगढ़ स्टेशन पहुंचेगी. वहीं डिब्रूगढ़ स्टेशन से बुधवार की रात एक बजे खुलेगी व दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel