Amit Shah Deoghar News: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देवों की नगरी देवघर में षोडशोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की. श्री शाह दिन में विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से वह सीधे बाबा बैद्यनाथ के मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने पत्नी के साथ बाबा की षोडशोपचार विधि से पूजा की. उनका अभिषेक किया.
बाबा मंदिर के पुरोहितों ने करायी पूजा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर में पूजा करके देश की सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर के पुरोहितों ने बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करवायी. पूजा के बाद श्री शाह को झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया.
नैनो यूरिया खाद संयंत्र का अमित शाह ने किया शिलान्यास
अमित शाह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मैहर गार्डेन पहुंचे. वहां भोजन करने के बाद जसीडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के इफको ग्राउंड पहुंचे. यहां इफको नैनो यूरिया (तरल) खाद संयंत्र का शिलान्यास किया. इस संयंत्र में तरल खाद का निर्माण होगा. बताया गया है कि आधा लीटर का यह लिक्विड खाद 45 किलो के खाद के बोरे को रिप्लेस करेगा.
एयरपोर्ट पर हुआ अमित शाह का भव्य स्वागत
इससे पहले, झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने देवघर एयरपोर्ट पर बुके देकर अमित शाह का स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, देवघर के विधायक नारायण दास, संथाल परगना के उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट एवं वरीय जनप्रतिनिधियों ने भी अमित शाह का स्वागत किया.