सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारठ-वीरमाटी पथ पर मिश्राडीह गांव स्थित जोरिया के पास मंगलवार को एक सफेद रंग की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कार पेड़ से टकरा गयी. हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में कार सवार ने बताया कि ओडिशा के भुनेश्वर से देवघर जा रहे थे. इसी मिश्राडीह गांव स्थित जोरिया के पास तीखा मोड़ के पास सामने से अचानक एक पिकअप आ गया, जिसे बचाने के क्रम में कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. बताया गया कि कार में चार लोग सवार थे. जिसमें तीन लोग राजकिशोर खटई (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वरूण प्रसाद मोदी (44 वर्ष), चंद्रकांत ओझा (40 वर्ष) जख्मी हो गया. घायल भुनेश्वर का रहने वाला बताया गया. वहीं, हादसे में घायल तीनों व्यक्ति को एंबुलेंस से इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉ गुडाकेश, सीएचओ प्रियंका कुमारी के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. इधर, घटना की सूचना पाकर सारठ थाना एएसआइ भरत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाना लाया और जांच में जुट गयी है. हाइलार्ट्स : सारठ-वीरमाटी पथ पर मिश्राडीह गांव के पास हुआ हादसा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

