14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway : झारखंड में इस रूट से नहीं चल रही है ट्रेन, जानें वजह

Indian Railway : 68 घंटे बाद डाउन ट्रैक से मालगाड़ी चली. पूर्ण परिचालन बहाल जल्द हो सकती है. कड़ाके की ठंड और नदी की चुनौती के बीच रेलकर्मी व अधिकारी जुटे हैं. एक ट्रेन रद्द है जबकि 12 के मार्ग बदले गए हैं.

Indian Railway : नयी दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल लाइन पर टेलवा हॉल्ट के समीप 27 दिसंबर को हुई मालगाड़ी डिरेलमेंट की घटना के करीब 68 घंटे बाद मंगलवार की रात 8:04 बजे डाउन लाइन से परिचालन बहाल कर दिया गया. ट्रैक दुरुस्त होने के बाद ट्रायल के तौर पर सबसे पहले एक मालगाड़ी को कोशन (सुरक्षा अनुमति) के आधार पर गुजारा गया.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अप लाइन पर भी जल्द परिचालन शुरू होने की संभावना है. डाउन लाइन को क्लियरेंस मिलने के बाद रेलवे की ओर से शाम 7:32 बजे सिमुलतला से एक मालगाड़ी को रवाना किया गया, जिसे 8:04 बजे टेलवा हॉल्ट के समीप बने ब्रिज से सुरक्षित पार कराया गया. हालांकि अभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है. अप और डाउन दोनों लाइनों पर पूरी तरह से ट्रैफिक बहाल होने में अभी कुछ और समय लग सकता है. घटना के बाद से रेलवे प्रशासन की कई टीमें लगातार मौके पर डटी हुई हैं और युद्धस्तर पर ट्रैक बहाली का कार्य जारी है.

महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर कर रहे हैं निगरानी

मरम्मत कार्य की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर स्वयं घटनास्थल पर कैंप कर निगरानी कर रहे हैं. उनके साथ प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर, प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर, आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. ठंड भरी रातों में ट्रैक बहाली रेलवे के लिए बड़ी चुनौती बनी रही. कड़ाके की ठंड के बीच रेल अधिकारी और कर्मचारी नदी के बीच से होकर गुजरते हुए मरम्मत और ट्रैक दुरुस्ती के कार्य में जुटे रहे.

10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हुआ ट्रायल

मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद शाम 4:25 बजे रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने डाउन ट्रैक को यातायात के लिए फिट घोषित किया. इसके बाद धनबाद की ओर जाने वाली एक इलेक्ट्रिक मालगाड़ी को ट्रायल के लिए चुना गया. घटना स्थल पर मालगाड़ी को केवल 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजारा गया. ट्रेन के सुरक्षित पार होते ही रेलवे अधिकारियों और तकनीकी टीम ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper Train : वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने छुई 180 किमी/घंटा की रफ्तार, यकीन नहीं तो देखें वीडियो

ट्रेनों के परिचालन पर असर जारी

डिरेलमेंट के बाद से दिल्ली–हावड़ा मुख्य लाइन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है या विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है. झाझा–पटना सेक्शन में कुछ पैसेंजर ट्रेनों को छोड़कर अधिकतर ट्रेनें प्रभावित हैं. फिलहाल जमुई स्टेशन से पटना–झाझा लोकल ट्रेन का परिचालन जारी है.

एक ट्रेन रद्द, 12 के मार्ग बदले

मरम्मत और तकनीकी कारणों को देखते हुए मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया, जबकि 12 ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी परिवर्तन किया गया है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

क्या कहते हैं सीपीआरओ

प्राथमिकता के आधार पर डाउन लाइन से परिचालन बहाल किया गया है. मालगाड़ी चलाकर ट्रायल किया गया है. दोबारा निरीक्षण के बाद पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी जायेगी.

– शिवराम मांझी, पूर्व रेलवे के सीपीआरओ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel