10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर : श्रावणी मेले में रंगदारी वसूलने पर बाबा परिहस्त गिरोह के 10 गुर्गे गिरफ्तार, 3 पिस्तौल-8 गोली बरामद

श्रावणी मेले में रंगदारी वसूलने के मामले में बाबा परिहस्त गिरोह के 10 गुर्गे गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उनके पास से 3 पिस्तौल और 8 गोलियां भी बरामद की गई हैं. उनपर श्रावणी मेले में शिवगंगा के समीप दुकानों से रंगदारी मांगने का आरोप है.

देवघर नगर थाने की विशेष टीम ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की. इस दौरान बाबा परिहस्त गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से तीन पिस्तौल सहित आठ गोली, तीन मैगजीन व पांच मोबाइल बरामद किये गये. पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि पकड़े गये सभी अपराधी बाबा परिहस्त गिरोह के सदस्य हैं. उक्त सभी लोग श्रावणी मेले में शिवगंगा इलाके में लगने वाले अस्थायी दुकानदारों से जबरन हथियार के बल पर रंगदारी वसूलते थे. गिरफ्तार आरोपितों में राम मंदिर रोड निवासी सोनू केसरी सहित शिक्षा सभा चौक के समीप निवासी जय गिरी उर्फ जय भारद्वाज, बिलासी टाउन निवासी विमल बहादुर थापा, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी आदित्य कुमार चौबे उर्फ बिक्कू चौबे, सनवेल बाजार निवासी शिवम केसरी, राहुल केसरी, पांडेय गली निवासी अमित केसरी, बाबा मंदिर के समीप निवासी राहुल परिहस्त, सारवां के रायबांध निवासी चंदू राउत व रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी सूरज पोद्दार शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि बाबा परिहस्त गिरोह के गिरफ्तार कई सदस्यों के खिलाफ अलग-अलग थाने में आर्म्स एक्ट, लूट, हत्या आदि के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में इन आरोपितों की गिरफ्तारी व हथियार-गोली बरामदगी को देवघर पुलिस के लिए बड़ी सफलता बतायी. एसपी ने कहा कि बाबा परिहस्त के इशारे पर ही उक्त अपराधी शिवगंगा के आसपास के दुकानदारों को हथियार का भय दिखाकर रंगदारी वसूलते थे. बाद में आपस में सभी रंगदारी के पैसे को बांट लेते थे. इस संबंध में नगर थाने में इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ पवन कुमार, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह, एसआई कुमार अभिषेक, चंदन दुबे व अन्य शामिल थे.

एसपी की अपील: रंगदारी मांगने पर दें पुलिस को सूचना, नाम रखा जायेगा गुप्त

एसपी ने श्रावणी मेला में लगे अस्थायी दुकानदारों सहित स्थायी दुकानदारों व आम लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई रंगदारी वसूली के लिए आये, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस समेत स्थानीय थाने को दें. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. पुलिस रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. ऐसे अपराधियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को दिया जायेगा रिवार्ड

एसपी ने कहा कि छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पांच-पांच हजार रुपये का रिवार्ड दिया जायेगा. इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह के अलाव एसआइ अविनाश गौतम, कुमार अभिषेक, सुमन कुमार, चंदन कुमार दुबे, सुबोध चंद्र प्रमाणिक, अनुप कुमार व अन्य शामिल थे.

Also Read: देवघर : श्रावणी मेले के दौरान राशन के साथ सब्जी-फल भी हुए महंगे, 20 रुपये वाला बैंगन हुआ 100 के किलो

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel