सिमरिया. शिला ओपी के बाजारटांड़ में शुक्रवार को ग्रामीणों की पिटाई से घायल एक युवक की मौत हो गयी है. मृतक मो अरशद (26) हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सुल्ताना गांव का रहने वाला था. शुक्रवार को बाजारटांड़ के पास विक्षिप्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में ग्रामीणों ने तीन युवकों के साथ मारपीट की थी, जिससे अरशद गंभीर रूप से घायल हो गया था. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गयी. बता दें कि शुक्रवार को अरशद फेरी करने शीला बाजारटांड़ पहुंचा था. इसी दौरान एक विक्षिप्त युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. इसके बाद अरशद ने अपने गांव से इम्तियाज व एहसान को बुलाया. ग्रामीणों ने उन दोनों युवकों की भी पिटाई कर दी. इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया.
थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी मानव मयंक ने कहा कि इलाज के दौरान अरशद की मौत की जानकारी मिली है. छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दो युवकों को जेल भेजा जायेगा. वहीं मारपीट करने वाले लोगों की पहचान कर कार्रवाई जा रही है. गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.मृतक की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी
शीला ओपी प्रभारी राहुल दुबे ने कहा कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. विक्षिप्त युवती के भाई अजीत कुमार के आवेदन के आधार पर सिमरिया थाना के कांड संख्या 34/25 के तहत छेड़छाड़ का प्रयास का मामला दर्ज किया गया हैं. वहीं मृतक अरशद की मां सबीना खातून के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 35/25 के तहत अज्ञात भीड़ द्वारा हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.पिटाई करनेवाले पांच गिरफ्तार
सिमरिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. पिटाई करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. मॉब लिंचिंग का मामला नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है