10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदे हाइवा से कुचल कर युवक की मौत, रोड जाम

टंडवा-पिपरवार पथ के नईपारम-मंजराही गांव में सड़क हादसा

दुखद. टंडवा-पिपरवार पथ के नईपारम-मंजराही गांव में सड़क हादसा टंडवा. थाना क्षेत्र के टंडवा-पिपरवार पथ स्थित नईपारम-मंजराही गांव में रविवार की अहले सुबह एक कोल वाहन ने साइकिल सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 36 वर्षीय विनोद यादव (पिता बैजनाथ यादव) के रूप में की गयी. कोल वाहन की रफ्तार इतनी थी कि वह साइकिल सहित युवक को 100 मीटर की दूरी तक घसीटकर ले गया और वाहन सड़क पर पलट गया. इधर, हादसे में युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण सड़क पर उतर आये. उन्होंने टंडवा-पिपरवार मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, विनोद साइकिल से जलावन का कोयला लेने के लिए निकला था. इस दौरान सड़क पार कर रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रहे कोल वाहन ने उसे कुचल डाला. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह कोयला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम हटाया नहीं जा सका था. अबतक वार्ता के लिए न कोई ट्रांसपोर्टर आया और न ही पदाधिकारी. सड़क पर क्षत विक्षत शव रखकर परिजन बिलख रहे थे. आम सड़क से बंद हो कोयले की ढुलाई : ग्रामीण आये दिन सड़क हादसे में लोगों की जान जा रही है. इससे ग्रामीण गुस्से में हैं. वे पब्लिक सड़क से कोयला ढुलाई बंद करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अबतक इसपर कोई पहल नही हुई है. लोगों ने आम सड़क से कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की. ग्रामीण नरेश महतो ने बताया कि हर दिन मौत से सामना कर इस सड़क से गुजरते हैं. दो दिन पूर्व भी किशनपुर के पास दो लोग कोल वाहन की चपेट में आने से घायल हो गये थे, जो रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel