कान्हाचट्टी. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत बीडीओ की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में समन्वयक अरुण कुमार मिश्रा ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के पोर्टल पर ग्राम स्तर पर स्वच्छता से संबंधित पूछे जाने सवाल के बारे में सभी पंचायत प्रतिनिधि व जलसहिया दीदी को अवगत कराया. साथ ही ग्रामीणों को इस ऐप के प्रचार-प्रसार कर फीडबैक दिलाने का निर्देश दिया गया. उक्त ऐप के तहत ग्रामीणों की ओर से दी जानेवाली फीडबैक के अनुसार आनेवाले दिनों में केंद्रीय टीम की ओर से स्थलीय जांच कर जिले का मूल्यांकन के पश्चात ग्रेडिंग कराने की बात कही गयी. मौके मुखिया छोटू सिंह, राजेंद्र राम, पार्वती देवी, लीलावती देवी, बबलू भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

