11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया व अनशन पर बैठे

18वीं बार ग्राम सभा की तिथि घोषित करने का विरोध

: 18वीं बार ग्राम सभा की तिथि घोषित करने का विरोध : ग्रामीणों के आंदोलन के समर्थन में बंद रहीं दुकानें टंडवा. सेनरदाग में रेलवे साइडिंग अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर 18वीं बार ग्राम सभा की तिथि घोषित करने के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को बाजारटांड़ देवी मंडप प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता मुखिया सरिता देवी ने की. संचालन मोहन कुमार ने किया. इनके आंदोलन का समर्थन करते हुए दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही 10 ग्रामीण तीन सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरन अनशन पर बैठे गये, जिसमें ललित साहू, त्रिवेणी साव, विशुन साव, मनोज साहू, अशोक साहू, धनेश्वर साहू, खिरोधर साहू, उमेश साहू, कैलाश साहू, धनेश्वर साव शामिल हैं. ग्रामीणों ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना-प्रदर्शन व अनशन की सूचना पाकर बीडीओ सह सीओ देवलाल उरांव, आम्रपाली जीएम अमरेश कुमार, जेएमएम जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेन, भाजपा मिस्रोल मंडल अध्यक्ष देवंती देवी पहुंचे. श्री ज्ञासेन ने ग्रामीणों की मांग को जायज बताया. उन्होंने सीसीएल को पुनः ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करने की बात कही. समस्या सुनने के बाद बीडीओ सह सीओ ने कहा कि वर्तमान में जो ग्राम सभा आयोजित की गयी है, उसपर वरीय अधिकारियों से रायशुमारी के बाद रद्द करने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बुलाया है. आम्रपाली जीएम ने कहा कि ग्रामीणों के बीच रेलवे साइडिंग को लेकर जो भ्रम है, वह गलत है. सेरनदाग में रेलवे लाइन घूमने का स्थान बनेगा. रेलवे लोडिंग का काम नही होगा. सेक्सन 9 हटाने की मांग पर कहा कि यह भारत सरकार द्वारा लगाया गया है, जिसे रद्द करना सीसीएल के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. मौके पर पंसस राजेश चौधरी, पारस गुप्ता, बलराम साहू, कृष्णा साहू, रामावतार राम, दुर्गा देवी, दशरथ साहू, महेश भगत, बलदेव प्रसाद साहू, बालेश्वर प्रसाद साहू, बसंती देवी समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel