चतरा. जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन कार्य तेजी से हो रहा है. सत्यापन के दौरान कई गड़बड़ियां भी पायी जा रही है. अब तक जिले में सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. कई प्रखंडों ने लाभुकों का सत्यापन कर जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग भेज दिया गया है. जहां अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने की तैयारी चल रही है. कहीं आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी, जल सहिया तो कहीं पारा शिक्षक की पत्नी द्वारा मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने का मामला सामने आया है. बता दे कि जिले में लगभग दो लाख एक हजार लाभुक है. दिसंबर माह का सम्मान राशि जिले के 1,98,238 लाभुकों को जनवरी माह में दी गयी थी. इसके बाद से सत्यापन का कार्य जारी है. एक तरफ सत्यापन का कार्य चल रहा हैं तो दूसरी तरफ योजना के लाभुक सम्मान राशि आने का इंतजार कर रही है. इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक सुकरमनी लिंडा ने लाभुकों के सत्यापन का कार्य अंतिम चरण पर चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है