8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महासम्मेलन के अंतिम दिन झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा

लाठी व तलवार से कला का किया प्रदर्शन

: लाठी व तलवार से कला का किया प्रदर्शन चतरा. स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती के 99वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में किशुनपुर मुहल्ला में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड राज्य प्रांतीय आर्य महासम्मेलन के अंतिम दिन शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. झांकी के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों ने पूरे नगर का भ्रमण किया. इस दौरान आर्य कन्या गुरुकुल के अलावा चतरा, हजारीबाग की वीरांगनाओं व आर्य सनातनियों द्वारा लाठी, तलवार की कला का प्रदर्शन किया गया. शोभा यात्रा के दौरान धार्मिक नारे भी लगाये गये, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना रहा. इससे पूर्व हवन व भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. 51 कुंडीय विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन कर पारिवारिक, सामाजिक व सुख-समृद्धि की कामना की गयी. देश के विभिन्न प्रदेशों से आये साधु संतों ने अपने प्रवचन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.महासम्मेलन के अंतिम दिन चतरा विधायक जनार्दन पासवान, राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश भी शामिल हुए. शोभा यात्रा से पूर्व सभी लोगों को आर्य महासभा चतरा की ओर से पगड़ी बांध कर व धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन आचार्य कौटिल्य महाराज ने किया. महासम्मेलन में समाजसेवी जीवन गोप, गिरिधारी प्रसाद आर्य, विद्यासागर आर्य, यमुना प्रसाद, पप्पू यादव, अमरजीत राम, पवन साहू, राजेश साह, मनोज यादव, सत्यदेव आर्य, नवीन साह, अमन यादव समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel