12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किये गये अटल बिहारी वाजपेयी

मुख्य अतिथि के रूप में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सिमरिया विधायक उज्जवल दास, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता मुख्य रूप से शामिल हुए.

टंडवा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जयंती मनायी गयी. एनटीपीसी के अटल परिसर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हटिया विधायक नवीन जायसवाल, सिमरिया विधायक उज्जवल दास, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता मुख्य रूप से शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अक्षयवट पांडेय ने की. संचालन सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय ने किया. मौके पर अतिथियों ने 300 से अधिक जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. श्री जायसवाल ने कहा कि अटल जी न केवल एक कुशल वक्ता और महान कवि थे, बल्कि उनके कार्यकाल में देश में अद्वितीय विकास हुआ. सिमरिया विधायक ने कहा कि अटल जी ने देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश को आर्थिक तंगी से उबारा. उनके कार्यकाल में पोखरण परमाणु परीक्षण देश याद रखेगा. मौके पर डॉ नंदकिशोर सुलभ, संयोजक उपेंद्र पांडेय, भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश गुप्ता, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह, जिप सदस्या सह मिश्रौल मंडल अध्यक्ष देवंती देवी, वरिष्ट नेता विजय चौबे, कामेश्वर पांडेय, छेदी पांडेय, प्रमोद सिंह, सुनील चौरसिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel