04 सीएच 16- गिरफ्तार तस्कर. चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर तपेज के समीप से 7.66 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में दारियातु गांव निवासी सचिन कुमार व लोवागड़ा गांव निवासी अंकित कुमार दांगी का नाम शामिल है. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि तपेज बाबा स्थित सड़क किनारे कुछ युवक ब्राउन शुगर बेच रहे है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया. तलाशी में ब्राउन शुगर मिला. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने वालो के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. ब्राउन शुगर बेचने वालो को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है