कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के कोल्हैया पंचायत अंतर्गत रोशना गांव के मुरैठा टोला से दो बहनें अचानक लापता हो गयी. इस संबंध में बच्चियों की नाना प्रयाग पासी ने थाना में सनहा दर्ज कराया है. बताया कि उनकी नातिन बिंदिया कुमारी (15) कक्षा नवम और खुशी कुमारी (17) कक्षा 11वीं की छात्रा हैं. दोनों सगी बहन शुक्रवार की सुबह आठ बजे साइकिल से बीके प्लस टू उवि के लिए गयी थीं. शाम पांच बजे तक दोनों जब वापस नहीं लौटी, तो खोजबीन शुरू की गयी. गांव से करीब एक किमी दूर मंजराही आहर के समीप दोनों की साइकिल और बैग मिले. परिजनों ने दोनों के अपहरण की आशंका जतायी है. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. इससे पता चला कि दोनों बहनें स्कूल आयी थीं. छुट्टी के बाद घर के लिए निकली थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

