चतरा. सदर थाना क्षेत्र के डहुरी गांव में बारिश के साथ हुई वज्रपात की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मुन्नी यादव व चेतलाल यादव शामिल है. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वज्रपात से महिला घायल
चतरा. राजपुर थाना क्षेत्र के खिरगड्डा गांव में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से बसंती देवी (पति विशेश्वर यादव) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार बसंती देवी खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से घायल हो गयी.वज्रपात में दो पशुओं की मौत
सिमरिया. सबानो पंचायत अंतर्गत कोदवारी टोला के बलथरवा में बुधवार शाम हुए वज्रपात से बबलू उरांव के दो गाय की मौत हो गयी. बबलू ने बताया कि दोनों गाय पेड़ के नीचे चर रही थी. इस दौरान वहां वज्रपात हो गया, जिससे दोनों गाय की मौत हो गयी. बबलू ने सीओ से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग की है.पतंजलि योग समिति की बैठक में हुए कई निर्णय
चतरा. जलछाजन परिसर स्थित टेबल टेनिस क्लब में गुरुवार को पतंजलि योग समिति की बैठक हुई. मौके पर 12 से 25 मई तक योग कार्यशाला आयोजित करने, सभी प्रखंडों में सात दिवसीय योग शिविर लगाने तथा 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने का निर्णय हुआ. इस दौरान जिला कमेटी के निष्क्रिय रहने के कारण नयी कमेटी बनाने पर सहमति बनी. बैठक में राज्य प्रभारी रामजीवन पांडेय, अभय सिंह, पंकज दुबे, कुमार विवेक, मदन साह, रीना दुबे, विकास कुमार केशरी, श्रीराम शास्त्री, सूरज कुमार, शिव प्रकाश सिन्हा, देवानंद कुमार, अभय कुमार सहित कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है