चतरा. प्रतापपुर प्रखंड के नावाडीह गांव में बुधवार दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से गौतम कुमार व मृत्युंजय भारती घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गर्मी से परेशान लोगों को बारिश ने दिलायी राहत
चतरा़ जिले के कई क्षेत्रों में बुधवार दोपहर बारिश के साथ ओले पड़े. साथ ही कई जगहों पर वज्रपात भी हुई. मौसम के बदले मिजाज से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं जगह-जगह जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. बारिश से प्याज, धनिया समेत अन्य गरमा फसल को फायदा हुआ है. वहीं खेतों में लगे गेहूं सहित अन्य रबी फसल को नुकसान हुआ है. बारिश ने नगर परिषद की पोल खोल दी है. नालियों की गंदगी सड़कों पर बहने लगी. नगरपालिका क्षेत्र की जर्जर सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गयीं.मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ ओले गिरे
इटखोरी. बुधवार को प्रखंड में मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर में बारिश के साथ ओला गिरा. बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं दूसरी ओर ओला गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा. खेतों में लगी टमाटर व बैंगन को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इसके अलावा तेज हवा के कारण महुआ व आम के फल को भी क्षति पहुंची है. ठंडी हवा चलने से मौसम सुहाना हो गया़बस स्टैंड के पास जलजमाव
चतरा. हल्की बारिश से चतरा-सिमरिया पथ पर बस स्टैंड के पास सड़क पर जलजमाव हो गया. सड़क में पानी जम जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई. पैदल चलने वाले व छोटे वाहन चालकोें को सबसे अधिक परेशानी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है