उदभेदन. चतरा पुलिस ने किया अंतर जिला चोर गिरोह का खुलासा चतरा. पुलिस ने चोरी के दो बोलेरो वाहन के साथ अंतर जिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के छतरपुर निवासी रंजीत जायसवाल (पिता कन्हाई जायसवाल) व हजारीबाग जिला के केरेेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीपेटो गांव निवासी विकास कुमार (पिता टिका साव) शामिल हैं. इनके पास से चोरी के दो बोलेरो (जेएच18 इ-6995), (जेएच 01 बीएच-2082) के अलावा तीन मोबाइल फोन व लोहे का एंगल बरामद किया है. लोहे के एंगल का उपयोग गाड़ी का लॉक खोलने में किया जाता था. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर की रात पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र से एक बोलेरो (जेएच18इ-6995) को चोरी हुई थी. इस संबंध में पत्थलगड्डा थाना में मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान जगरनाथी के पास से चोरी के बोलेरो के साथ रंजीत को पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर सहयोगी विकास को पकड़ा गया. उसके पास से चोरी का एक अन्य बोलेरो वाहन बरामद किया गया, जिसकी चोरी लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र से की गयी थी. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि गिरफ्तार दोनों का आपराधिक इतिहास है. इनके खिलाफ विभिन्न थानाें में अलग-अलग मामले दर्ज है. छापामारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल, पत्थलगड्डा थाना प्रभारी राकेश कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के आरक्षी धनेश्वर रविदास व अन्य जवान शामिल थे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

