चतरा. हंटरगंज पुलिस ने असनाडाहा हिरिंग गांव निवासी संजू भारती हत्याकांड के मामले में अब तक दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोपियों में मृतका की पत्नी रीता कुमारी व डाटमगढ़ गांव निवासी रिशु कुमार (पिता बबलू भारती) शामिल हैं. पुलिस ने हत्या और अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (जेएच-02एवाइ-6135) व दो मोबाइल को भी जब्त किया है. एसडीपीओ संदीप सुमन ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में पूरी घटना की जानकारी दी. कहा कि संजू की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. एसडीपीओ ने कहा कि 22 नवंबर को संजय भारती के भाई संजू ने थाना में अपहरण का आवेदन दिया था, जिसके बाद टीम का गठन किया गया. टीम ने पहले संजू की पत्नी रीता देवी को 26 नवंबर को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने पति की हत्या की साजिश रचने की बात कही. उसने पुलिस को दिग्भ्रमित कर शव को चकला कनौदी जंगल में छिपाने की बात कही, लेकिन खोजी कुत्ता की मदद के बाद भी शव नहीं मिला. इसके बाद एक अन्य अभियुक्त रिशु को पंडित को दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर संघरी घाटी से शव (कंकाल) बरामद किया गया. वहीं स्कॉर्पियो को जब्त किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि रीता देवी और उसके प्रेमी अरविंद भारती ने हत्या की साजिश रची थी. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रूपेश कुमार प्रसाद, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री व कई जवान शामिल थे. रंगेहाथ पकड़े जाने पर रीता और संजू की ग्रामीणों ने करायी थी शादी रीता देवी और गांव के ही दिव्यांग संजू भारती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था. कुछ वर्ष पूर्व दोनों को रंगेहाथ ग्रामीणों ने पकड़ा था, फिर दोनों की शादी ग्रामीणों ने करायी थी. बाद में रीता का प्रेम संबंध बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से हुआ. दोनों के बीच अवैध संबंध था. लेकिन संजू रिश्ते में अड़चन था. उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी. 22 नवंबर डुमरी बैंक के लिए निकले संजू का प्रेमी समेत उसके साथियों ने अपहरण कर लिया, फिर उसकी हत्या कर शव जंगल में फेंक दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

