हंटरगंज. प्रखंड के कुब्बा गांव निवासी टुनटुन कुमार विश्वकर्मा को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का जिला सचिव बनाया गया. वहीं सौरभ कुमार को प्रखंड अध्यक्ष व सत्येंद्र मिश्र को सचिव बनाया गया. नया बस स्टैंड के समीप मानवाधिकार कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चमन कुमार सिन्हा व जिलाध्यक्ष सरदार समरजीत सिंह के द्वारा तीनों को प्रशस्ति पत्र देकर तीनों को मनोनीत किया गया. तीनों ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा. सामाजिक अन्याय व शोषण के पीड़ितों के हित में काम किया जायेगा. तीनों को कई लोगों ने बधाई दी है. सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग गिद्धौर. रामसागर आहर समीप सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण किये जाने के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वृद्ध कांशी राम दांगी ने की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने बारी-बारी से सार्वजनिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि रामसागर आहर आस पास सार्वजनिक जमीन को लोग कब्जा कर रहे है. यहां छठ घाट समेत अन्य कार्य सार्वजनिक तौर पर होता है. सार्वजनिक जमीन को कब्जा नहीं करने का निर्णय लिया गया. नहीं मानने पर अतिक्रमण कर रहे लोगों पर सीओ को आवेदन देकर करवाई करने की बात कही गयी. बैठक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी, प्रकाश दांगी, गोविंद दांगी, निरंजन दांगी, राजेश कुमार, हितनारायण दांगी, संजय दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

