चतरा. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर नियंत्रण पर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अंचलवार व कार्यालयवार समीक्षा करते हुए पाया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्राथमिकी दर्ज करने की गति धीमी रही है. डीसी व एसपी ने सभी अंचल अधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित छापामारी अभियान चलाकर अवैध खनन के मामलों में कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के दौरान कैटेगरी वन बालू घाटों के संचालन की स्थिति पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने टास्क फोर्स के सभी सदस्य, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारियों को किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

