सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को मतदान केंद्रों के जिओ फेंसिंग व मैपिंग को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने दिया. प्रशिक्षण में 87 बीएलओ शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्री रीविजन एक्टिवीटिज के तहत् राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिया गया. बीडीओ ने बीएलओ को इसकी बारीकियों से अवगत कराया और निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप कार्य करने को कहा. बीडीओ ने बताया कि सात जुलाई तक नक्शा और डाटा शीट को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में बीएलओ, सुपरवाइजर,कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे. च..बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण कुंदा. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित बीएलओ को प्रशिक्षक रमेश प्रसाद व अजीत कुमार झा ने बूथ स्तर पर नजरी नक्शा, की मैप, जिओ फेसिंग समेत कई तरह के निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में एसडीओ जहूर आलम उपस्थित थे. उन्होंने सभी बीएलओ को 23 से 28 जून तक रिपोर्ट जमा करने की बात कही. एसडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मैप के माध्यम से मतदान केंद्र पर जाने वाले सभी रास्ते का नक्शा तैयार करने, नजरिया नक्शा नये सिरे से तैयार करने, सभी घरों मंदिरों के अलावा सरकारी व निजी भवन का सर्वे करने, जिओ फेसिंग, जीपीएस के माध्यम से सभी मतदान केंद्र के टोला मोहल्ला का नक्शा तैयार करने की बात कही. एक परिवार के सभी सदस्यों को एक ही मतदान केंद्र में जोड़ने की बात कही गयी. बारिश के वजह से जो बीएलओ प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे, वह 19 जून को प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

