मयूरहंड. बांसडीह-उड़सी गांव में शनिवार को खेत की जुताई के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया. इसमें दब जाने से फुलांग गांव निवासी सह चालक रामकुमार सिंह (55) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चालक खेत की जुताई करने जा रहा था. इसी दौरान मेढ़ में ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबने से उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

