इटखोरी. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इटखोरी महोत्सव के शुभारंभ से पहले मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. साथ ही राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि व विकास की कामना की. इस दौरान पर्यटन मंत्री, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता व उपायुक्त रमेश घोलप ने मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया. पर्यटन मंत्री ने कपूर व चंदन का पौधा लगाया. पूजा-अर्चना व पौधारोपण से पूर्व पर्यटन मंत्री का छऊ व नागपुरी नृत्य के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से उनका स्वागत किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, जेएमएम नेता मनोज चंद्रा, विकास राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.
महोत्सव में एनडीए के नेता नजर नहीं आये
इटखोरी. राजकीय इटखोरी महोत्सव में एनडीए के किसी भी घटक दल के सांसद, विधायक, नेता व कार्यकर्ता नजर नहीं आये. वहीं इंडी गठबंधन के घटक दल झामुमो, राजद सहित अन्य दलों के नेता और कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे. यह नजारा पहली बार देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है