22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन मंत्री राजकीय इटखोरी महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार की शाम उपायुक्त रमेश घोलप ने महोत्सव स्थल पर पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.

इटखोरी. तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. सोमवार की शाम उपायुक्त रमेश घोलप ने महोत्सव स्थल पर पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही पदाधिकारी व कर्मियों को कार्य को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव का उद्घाटन राज्य के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे. महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह लगे हुए है. बता दें कि महोत्सव 19, 20 व 21 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कई बॉलीवुड कलाकार के साथ-साथ कवि, झारखंड व स्थानीय कलाकार जलवा बिखरेंगे. महोत्सव को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार जोर शोर से हो रहा है. इस अवसर पर डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, चतरा एसडीओ जहुर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें