04 सीएच 19- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हंटरगंज. प्रखंड के नावाडीह पनारी गांव में श्री हनुमान मंदिर सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसे लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में 251 श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए धरधरी पकी बांधी पहुंची, जहां पंडित बालगोविंद पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोचार कर कलश में जल भर कर पुन यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. इस दौरान भक्ति जयकारे लगाये गये. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि यज्ञ चार से छह जून तक चलेगा. कलश यात्रा में जिप सदस्य प्रतिनिधि बेचन पासवान, मुखिया मदन चौधरी, पूर्व मुखिया केदार चौधरी, समिति कोषाध्यक्ष विनोद सिंह, शिवनंदन साहू, राजेश यादव, अजय ठाकुर,ओमप्रकाश दास समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है