25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ी

ईद का त्योहार नजदीक आ गया है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में चहल-पहल बढ़ती जा रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

इटखोरी. ईद का त्योहार नजदीक आ गया है. जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आते जा रहा है, वैसे-वैसे बाजार में चहल-पहल बढ़ती जा रही है. सुबह नौ ही बाजार में चहल-पहल शुरू हो जाती है, जो देर रात तक जारी रहती है. रेडिमेड कपड़े, सिलाई, जूता-चप्पल व कॉस्मेटिक की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रहती है. अभी से ही ईद का उत्साह दिखने लगा है. ईद को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. महिला, पुरुष व बच्चे सभी जरूरत का सामान खरीद रहे हैं. बाजार पूरी तरह से ईद मय हो गया है. दुकानदार भी इस बार काफी खुश हैं. अच्छी बिक्री की बात कह रहे हैं. बाजार में सेवई की भी बिक्री हो रही है. अधिकांश लोग ब्रांडेड कंपनियों के सेवई खरीद रहे हैं. इटखोरी बाजार की दुकानें देर रात तक के खुली रह रही है.

दावत-ए-इफ्तार में पूर्व मंत्री सहित कई हुए शामिल

चतरा. एसडीओ जहूर आलम के आवास पर रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, उपायुक्त रमेश घोलप, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई लोग शामिल हुए. इस दौरान सभी लोगों ने देश व राज्य में अमन-चैन, शांति और भाईचारे की दुआ मांगी. मौके पर श्री भोगता ने कहा कि ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है. एसडीओ जहूर आलम ने कहा कि सभी धर्मों में फास्टिंग का प्रावधान है. सभी धर्मों का उदय मानव बनाने के लिए हुआ है. इस अवसर पर एसी अरविंद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार, सीओ अनिल कुमार, बीडीओ हरिनाथ महतो, जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, भाजपा युवा नेता श्रीनिवास, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, पूर्व मंत्री प्रतिनिधि हारून रशीद, अब्दुल्ला अंसारी, अतीक मंसूरी, फजल रहमान, शिक्षक मो. एजाजुल हक, मिस्टर आलम अशरफी, कान्हाचट्टी बीडीओ सुनील प्रकाश, कारी नौशाद आलम, मोनू तुरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष यमुना प्रसाद उर्फ मंदूर साव व वार्ड पार्षद आबिद हुसैन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel