च.. चतरा. सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह के खिलाफ सदर थाना में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. मुखिया पर एससी-एसटी एक्ट व धमकी देने का भी मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने आरोप लगाया हैं कि मुखिया प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर उससे तीन माह तक शारीरिक संबंध बनाता रहा. आवास नहीं मिलने पर वह मुखिया से बातचीत नहीं करने लगी. इसी दौरान 11 जून की रात मुखिया घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुसा और उसके सात जबरदस्ती की. शोर मचाने पर छोटे बच्चे, देवर, ससुर, गोतनी पहुंची. मुखिया को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बाइक से फरार हो गया. पीड़िता का पति पंजाब में मजदूरी करता है. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 212/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, मुखिया विजय सिंह ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. महिला ने जो आरोप लगाया है, वह निराधार है. वह उपायुक्त से मामले की जांच करने की मांग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

