चतरा. कौलेश्वरी पहाड़ जानेवाली घंघर-दंतार और पखा मोड़-दंतार सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क में अनगिनत गड्ढे हो गये हैं, जिस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बारिश के मौसम में सड़क में बने गड्ढे में पानी भर जाता है. ऐसे में दुर्घटना बढ़ जाती है. घंघरी से दंतार होकर हुए कौलेश्वरी पहाड़ की दूरी 14 किलोमीटर है. पखा मोड़ से दंतार की दूरी 10 किलोमीटर है. दोनों सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग उक्त सड़क से कौलेश्वरी पहाड़ पहुंचते है. पखा मोड़ वाली सड़क से बड़ी संख्या में भारी वाहनों का परिचालन होता है. राजगुरु पत्थर माइंस से हाइवा 30 से 40 टन पत्थर लेकर डुमरी क्रशर तक जाते हैं. दिन-रात भारी वाहनों का परिचालन होते रहता है. सड़क के जर्जर होने से छोटे वाहनों के परिचालन में परेशानी होती है. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने विधानसभा चुनाव से पहले घंघरी-दंतार पथ का शिलान्यास किया था. करीब 37 करोड़ रुपये की लागत से सड़क बननी थी, लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. घंघरी-दंतार पथ पर कटैया, पैनी, दंतार, नावाडीह, गारा व कुटुंबा गांव पड़ता है, जबकि पखा-दंतार पथ जर्जर होने से डेमडेम, दंतार, ऐड़ेबोगा सहित कई गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त सड़कों का निर्माण अविलंब शुरू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है