8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने बिरहु-चोपे व जबड़ा-सलगी पथ का किया निरीक्षण

विधायक ने बिरहु-चोपे व जबड़ा-सलगी पथ का किया निरीक्षण

सिमरिया. विधायक कुमार उज्ज्वल रविवार को पदाधिकारियों के साथ बिरहु-चोपे गांव तक बन रही सड़क की जांच की. इस दौरान सड़क की गुणवत्ता को परखा. विधायक ने सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि सड़क बनने से चोपे पंचायत के कई गांव के लोगो को आने-जाने में सुविधा मिलेगी. इसके बाद विधायक जबड़ा चौक पहुंचे. जबड़ा-सलगी सड़क जर्जर व गड्ढो में देखकर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान लोगो ने सड़क की अवस्था के बारे में बताया. संवेदक द्वारा सिर्फ सड़क निर्माण कार्य शुरू कर छोड़कर चले जाने के बारे में बताया. इस बात को लेकर विधायक ने आरइओ विभाग के पदाधिकारियों को सड़क का निर्माण कार्य अविलंब चालू कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान दोनों सड़को का मामला उठाया गया था. जिसकी जांच पदाधिकारियों के साथ की गयी और निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा गया. मौके विजय दांगी, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, अखिलेश उपाध्याय, शंकर उपाध्याय, अमित चौबे, सुभाष सिंह, अजय ठाकुर, किशोर सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel