21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया ने निजी खर्च से तीन किमी कच्ची सड़क बनवायी

मोनिया पंचायत के मुखिया अमरेश सिंह ने निजी खर्च से साढ़े तीन किमी कच्ची सड़क का निर्माण कराया.

प्रतापपुर. मोनिया पंचायत के मुखिया अमरेश सिंह ने निजी खर्च से साढ़े तीन किमी कच्ची सड़क का निर्माण कराया. सड़क बिहार के सीमाना गोविया से काशिबार गांव तक बनायी गयी. जेसीबी व मजदूरों को लगाकर सड़क को चलने लायक बनाया गया. सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिली. रवींद्र सिंह, विकास सिंह, ललन भारती, रामचंद्र यादव ने कहा कि मोनिया पंचायत का काशिबार तक जाने के लिए सड़क नहीं थी. लोग पगडंडियों के सहारे आवागमन करते थे. वाहन गांव तक नहीं आता था. शादी-ब्याह में परेशानी होती थी. सड़क के कारण शादी के रिश्ते तक टूट जाते थे. शांति देवी, मानो देवी व पार्वती देवी ने कहा कि सड़क नहीं रहने से गांव तक ममता वाहन व एंबुलेंस नहीं पहुंचता था, जिससे प्रसव पीड़ा महिलाओं को दिक्कतें होती थी. सड़क बनाने को लेकर मंत्री, सांसद, विधायक व पदाधिकारियों से मांग की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. मुखिया ने लोगों की समस्या को देखते हुए जेसीबी व मजदूरों को लगाकर सड़क को चलने लायक बनाया. मुखिया ने कहा कि कई सड़क कालीकरण व पीसीसी बनाने के लिए ग्राम सभा कर जिला भेजा गया है. सड़क बनने से काशिबार, लोधिया, नवरत्नपुर समेत बिहार के लोग आवागमन करते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel