11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथी ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, धान को किया बर्बाद

थाना क्षेत्र के खलारी व केंदुआ गांव में मंगलवार की रात करीब 12 बजे जंगली हाथी पहुंच जमकर उत्पात मचाया. कई घरों को ध्वस्त कर दिया

24 सीएच 17- ध्वस्त घर. गिद्धौर. थाना क्षेत्र के खलारी व केंदुआ गांव में मंगलवार की रात करीब 12 बजे जंगली हाथी पहुंच जमकर उत्पात मचाया. कई घरों को ध्वस्त कर दिया. खलारी गांव में थोमस मुंडा के घर के खिड़की में रखे ईंट को गिरा दिया. जिससे शुसाना नाग को माथे में चोट लगी. इसी बीच चटाई पर सोये थॉमस मुंडा को चटाई सहित खिंचा, लेकिन थॉमस मुंडा घर के अंदर छुप गया. इसके बाद घर में रखे धान को बर्बाद कर दिया. पोलूश मुंडू के घर को ध्वस्त करते हुए घर में रखे धान को बर्बाद कर दिया. बगल में बंधे मवेशी रस्सी तोड़कर भाग गये. वहीं दो मवेशी घायल हो गया. हाथी दीपक टूटी व विकास रविदास का आलू खेत को रौंदते हुए मनुअल मुंडा के समीप पहुंच सुकर को घायल कर दिया. इसके बाद केंदुआ गांव पहुंच कर दिलेश्वर साव का घर का दरवाजा तोड़कर घर में रखे धान व चावल को बर्बाद किया. ग्रामीणों ने हाथी भगाने का काफी प्रयास किया. हाथी अभी भी खलारी के हरैया समीप जमा है. ग्रामीण ढोल नगाड़े, पटाखे का भी प्रयोग किया, लेकिन हाथी जंगल की ओर नहीं जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी भगाने की मांग की है. साथ ही मुआवजा देने की मांग की. सूचना पाकर सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व वनरक्षी संजय कुमार जायजा लेने गांव पहुंचे. जंगली हाथी से हुए नुकसान का जायजा लिया. गांव के लोगों को हाथी से सावधान रहने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel