10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु यीशु के अवतार होते ही पूरा चर्च रोशनी से जगमगा उठा

शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में देर रात प्रभु यीशु का बाल रूप अवतार होते ही पूरा चर्च रोशनी से जगमगा उठा.

चतरा. शहर से सटे बभने स्थित संत तेरेसा चर्च में देर रात प्रभु यीशु का बाल रूप अवतार होते ही पूरा चर्च रोशनी से जगमगा उठा. उपस्थित लोगों ने चरनी में जाकर प्रभु यीशु का दर्शन किया. साथ ही एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. लोग रातभर खुशी से झूमते रहे. प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. रात 11 बजे अराधना व बाइबल का पाठ किया गया. मनन चिंतन व प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया गया. प्रेम, भाईचारगी, शांति, न्याय के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. 12 बजते ही प्रभु यीशु ने अवतार लिया. इसके बाद पूरा चर्च हैप्पी क्रिसमस से गूंज उठा. काफी संख्या में लोग चर्च पहुंचे थे. पकरिया, बभने, डाढ़ा, जरही, बगरा मोड़, शिवराजपुर, सजना, संघरी, लरकुआ समेत अन्य जगहो से ईसाई धर्मावलंबी पहुंचे थे. फादर नाबोर कुजूर ने उपस्थित लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को पढ़कर सुनाया. साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने को कहा. उन्होंने कहा कि मानव का जन्म दूसरे के भलाई के लिए हुआ है. प्रभु यीशु का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ था. उनमें मनुष्य के साथ-साथ ईश्वर का भी स्वभाव था. उन्होंने मनुष्य के रूप में दुख तकलीफ सहा और ईश्वर के रूप में प्रेम, भाईचारगी, न्याय, शांति का संदेश दिया. उन्होंने लोगों को पाप की गुलामी से मुक्त किया. मौके पर काफी संख्या इसाई धर्मावलंबी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel