12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यक समुदाय के हित वाला हो बजट

झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों की बजट से काफी उम्मीदें हैं.

चतरा. झारखंड सरकार तीन मार्च को बजट पेश करेगी. इसे लेकर सभी वर्ग के लोगों की बजट से काफी उम्मीदें हैं. अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाले मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के लोगों ने बजट कैसा हो और उम्मीद क्या है, इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट अल्पसंख्यक समुदाय के हित वाला होना चाहिए.

सिख समुदाय पर विशेष ध्यान हो : सरदार शमशेर

सरदार शमशेर सिंह ने कहा कि इस बार के बजट में अल्पसंख्यक समुदाय के सभी धर्म के लोगों के हितों का ध्यान रखा जाये. सरकार को सिख समुदाय पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि सिख समुदाय के लोग भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके.

चुनावी वादा को पूरा करने वाला बजट हो : मजहरूल

मजहरूल इस्लाम ने कहा कि इस बार का बजट विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादा को पूरा करने वाला हो. अल्पसंख्यकों के हित में बजट हो. शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों का विकास व गरीबों को राहत पहुंचाने पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

अल्पसंख्यकों के हित में बजट हो : आबिद हुसैन

आबिद हुसैन ने कहा कि इस बार के बजट में अल्पसंख्यकों के हित में बजट होने की उम्मीद है. अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम मुहल्लों में स्वास्थ्य, शिक्षा व मूलभूत समस्या को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए. मुहल्ला क्लिनिक खोलने की जरूरत है.

सबकी भलाई वाला बजट हो : निर्मला केरकेट्टा

निर्मला केरकेट्टा ने कहा कि सबका भलाई वाला बजट होना चाहिए, ताकि सभी वर्ग के लोगों को लाभ मिल सके. योजनाओं को लाने के साथ-साथ धरातल पर भी उतारने के लिए सरकार को काम करना चाहिए. गरीबों के लिए योजना बनती है, लेकिन लाभ नहीं मिल पाता है.

सभी वर्ग के हित में बजट आने की उम्मीद : फजल

फजल रहमान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हित के साथ-साथ युवा, छात्र-छात्राएं, मजदूर, किसान सभी वर्ग के हित का बजट आने की उम्मीद है. बजट में चतरा के विकास के लिए विशेष पैकेज हो, ताकि चतरा नगर के साथ-साथ पूरे जिले के लोगों को लाभ मिल सके.

सिख समुदाय को लाभ मिले : सरदार ज्ञान

सरदार ज्ञान सिंह ने कहा कि सिख समुदाय को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, इस पर ध्यान रखते हुए राज्य सरकार को बजट पेश करना चाहिए. अल्पसंख्यक समुदाय में आने वाले सिख समुदाय पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि लाभ मिल सके.

अल्पसंख्यकों के लिए विशेष पहल की जरूरत : अहमद

अहमद बिन नजर ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए विशेष पहल करने की जरूरत है. शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृति, विशेष कोचिंग कार्यक्रमों का विस्तार, मुफ्त ईलाज, आर्थिक विकास के लिए सस्ते दर पर कर्ज मुहैया कराया जाना चाहिए. रोजगार में विशेष कोटा लागू होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel