फ़ोटो 9सीएच 9:नदी मे लगी भीड टंडवा. थाना क्षेत्र के ख़धैया नदी में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब बाइक धोते समय अचानक आयी बाढ़ में दो युवक बह गये. सिंघानी निवासी संजू दास और ख़धैया निवासी चांदो दास नदी की तेज धार में फंस गये. स्थानीय लोगों ने चांदो को बचा लिया, लेकिन संजू बह गये और लापता हो गये. तीन दिनों तक पुलिस और ग्रामीणों ने शव की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को संजू का शव घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर खैल्हा-कटाही नदी में मिला. शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था और चेहरा भी पहचानने योग्य नहीं रहा. प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चतरा भेजा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अंतिम संस्कार सिंघानी गांव में किया गया. सपने की बात सच हुई इस घटना में एक रहस्यमयी मोड़ तब आया जब चांदो राम को सोमवार रात एक सपना आया. सपने में उनके जीजा संजू ने बताया कि उनका शव खैल्हा नदी में पड़ा है। सुबह होते ही चांदो परिजनों के साथ उस स्थान पर गया और सपना सच साबित हुआ. शव वहीं मिला जहां बताया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

