सिमरिया. थाना क्षेत्र के बगरा व लुतीडीह गांव के लोग चोरों के आतंक से परेशान हैं. इन गांवों में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है. चोरी की घटना के बाद भी पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने से स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है. लोगों के अनुसार अपराधी चौक-चौराहों व साप्ताहिक हाट से बाइक व घरों में बंधे मवेशियों तक को चुरा ले रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार कुछ घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है, इसके बावजूद पुलिस चोरों की गिरफ्तार नहीं कर पा रही है. उनके अनुसार मंगलवार की रात को भी बगरा के हफुआ गांव निवासी तिलेश्वर उरांव के दो बैल, बगरा निवासी दिनेश साव के घर से एक गाय व जोजवारी से तीन मवेशियों की चोरी कर अपराधी फरार हो गये.
कब-कहां हुई चोरी की घटना
10 जनवरी: बगरा चौक स्थित विनय सोनी की दुकान का शटर काटकर चोरी का प्रयास
03 जुलाई: स्थानीय शंभु प्रसाद गुप्ता की मिठाई दुकान में चोरी
31 जुलाई: साप्ताहिक हाट से लुतीडीह गांव निवासी रंजीत प्रसाद की बाइक की चोरी31अगस्त: बगरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सहदेव प्रसाद के घर से 3.50 लाख नकद की चोरी
08 सितंबर: लुतीडीह गांव निवासी सह बीएसएफ जवान के घर से 3.78 लाख नकद समेत आभूषण व अन्य समान की चोरी
10 सितंबर: बगरा मस्जिद के पास वाहन चोरी का प्रयासडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

