21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ

सदर प्रखंड के ऊंटा में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव प्रारंभ हुआ. इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी.

गणपति बप्पा मोरया… से गुंजायमान हुआ क्षेत्र प्रतिनिधि, चतरा सदर प्रखंड के ऊंटा में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव प्रारंभ हुआ. इस मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. पूर्व जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, समाजसेवी उदय कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं को कलश देकर कलश यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारो से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों से गूंज रहा है. मौके पर केदार दांगी, समिति के अध्यक्ष जितेंद्र दास, धर्मनाथ ठाकुर, दीपक दांगी, अनिल दांगी समेत कई उपस्थित थे. यहां दस दिवसीय मेला का आयोजन होता है. मेला का उदघाटन अतिथियों ने किया. छठ घाट तक पीसीसी सड़क का निर्माण करायेंगे : सांसद टंडवा. कलश यात्रा के साथ दस दिवसीय गणेश महोत्सव प्रारंभ हुआ. कलश यात्रा चुंदरूधाम से प्रारंभ हुआ, जो नगर का भ्रमण कर गेरूवा बड़की नदी से जल भर कर पुन: पूजा स्थल पहुंच कर कलश स्थापित किया. इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाये गये. महोत्सव में सांसद कालीचरण सिंह, विधायक कुमार उज्ज्वल व पूर्व विधायक किशुन दास, प्रेम विकास समेत कई शामिल हुए. पूजा कमेटी के अध्यक्ष विकास गुप्ता, अनिल दास, संजीत गुप्ता, रंजीत गुप्ता समेत अन्य ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान सांसद मेला का उदघाटन किया गया. सांसद ने कहा कि सीसीएल से एक करोड़ की लागत से शेड का निर्माण किया जा रहा है. वे अपने मद से छठ घाट तक पीसीसी सड़क का निर्माण करायेंगे. सांसद ने कहा कि चुंदरूधाम में गणेश महोत्सव का बड़ा आयोजन होता है. यहां टंडवा के अलावा आसपास के प्रखंडों के लोग भी आते है. अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. यहां टंडवा के साथ-साथ बालूमाथ, पिपरवार, केरेडारी, सिमरिया समेत अन्य क्षेत्रों के काफी संख्या में लोग प्रवचन सुनने व मेला का लुत्फ उठाते हैं. मौके पर ईश्वर दयाल पांडेय, राजेश सोनी, नत्थु प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र नायक, जागेश्वर दास, शंकर गुप्ता, शुभाष गुप्ता, राजू यादव समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे. प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ हुई पत्थलगड्डा. प्रखंड में गणेश पूजा महोत्सव प्रारंभ हुआ. प्रखंड के नावाडीह, बरवाडीह, सिंघानी, तेतरिया, नोनगांव में प्रतिमा स्थापित कर पूजा प्रारंभ की गयी. नावाडीह, बरवाडीह व सिंघानी में कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान जय गणपति बप्पा के जयकारे लगाये गये. कलश यात्रा में जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, विधायक कुमार उज्ज्वल समेत कई शामिल हुए. नावाडीह में बुध नदी से श्रद्धालु जल उठा कर पूजा पंडाल में स्थापित किया. यहां पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. संरक्षक रामचंद्र दांगी ने बताया कि 11 वर्षो से यहां महोत्सव मनाया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, मुखिया कंचन देवी, पूर्व मुखिया मेघन दांगी, महावीर प्रसाद, निरंजन ठाकुर, सुधांशुनाथ शर्मा, भुनेश्वर प्रसाद, रघुवीर दांगी समेत अन्य उपस्थित थे. बरवाडीह में भक्ति जागरण के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. संध्या को गणेश चतुर्थी पूजन, आरती व प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर भाजपा नेता विजय दांगी, मंडल अध्यक्ष सतीश दांगी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, विरोचन गिरी, तिलेश्वर राणा, आदित्य राणा समेत कई उपस्थित थे. इटखोरी. प्रखंड के कई स्थानों पर गणपति पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. पितीज, महुदा व द विजन पब्लिक स्कूल में उल्लास के साथ पूजा किया है. कहीं तीन दिवसीय तो कहीं पांच दिवसीय पूजा शुरू हुआ है. सभी जगह आकर्षक सजावट की गयी है. बुद्धि के देवता गणपति की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. पूजा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया. मयूरहंड. मयूरहंड व ढोढ़ी में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हुआ. मौके पर दोनों पूजा-पंडालों में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. पूजा का समापन 29 अगस्त को होगा. विधायक कुमार उज्ज्वल मयूरहंड पूजा-पंडाल पहुंचे. जहां उन्होंने भी पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर समिति के भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, पूर्व मुखिया अनिल सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष राजू राम, हरि प्रजापति, जितेंद्र राणा, राजेश साव, डब्लू, बबलू, मंटू, अभिषेक, छोटू, आजसू प्रखंड अध्यक्ष सिकेंद्र मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel