11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीवन तरंगिनी के तहत दस एंबुलेंस व दस बाइक की सेवा शुरू

जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा को सशक्त व सुलभ बनाने के लिए समाहरणालय परिसर से सीएसआर मद से प्राप्त दस एंबुलेंस व दस बाइक सेवा शुरू की गयी.

24 सीएच 21- रवाना करते सांसद, डीसी व अन्य. चतरा. जिले में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा को सशक्त व सुलभ बनाने के लिए समाहरणालय परिसर से सीएसआर मद से प्राप्त दस एंबुलेंस व दस बाइक सेवा शुरू की गयी. सांसद कालीचरण सिंह, उपायुक्त कीर्तिश्री जी, विधायक जर्नादन पासवान, कुमार उज्ज्वल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर एंबुलेंस व बाइक को रवाना किया. इस मौके पर जिलेवासियों के लिए जीवन तरंगिनी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गयी. सेवा के सुचारू संचालन के लिए दो टॉल फ्री नंबर 6203997884 व 6203987810 जारी किया गया, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा. इन नंबरों पर कॉल करने के बाद मरीजों को निकटतम प्रखंड से त्वरित रूप से नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. जिससे गंभीर रूप से बीमार व दुर्घटना में घायल मरीजों को समय पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सके. जनप्रतिनिधि व उपायुक्त ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से दूर-दराज व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी. कई बार समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से मरीजो की जान खतरे में पड़ जाती है. सभी एंबुलेंस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाया गया है. जिससे उनकी निगरानी व लोकेशन सुनिश्चित किया जा सके. मौके पर एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, डीडीसी, सीएस डॉ जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ पंकज कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel