चतरा. राष्ट्रीय प्रतिभा खोज के माध्यम से कांग्रेस में राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला व स्थानीय स्तर पर प्रवक्ता का चयन किया जायेगा. इसके लिए कांग्रेस के मूल्यों व विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता वाले कार्यकर्ता पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिनके अंदर प्रतिभा हैं, वे विभिन्न स्तर के प्रवक्ता बन सकते हैं. अभियान को मीडिया टैलेंट हंट के नाम से भी जाना जा रहा है. उक्त बातें अभियान के जोनल पर्यवेक्षक सह अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य राजेश कुमार सन्नी ने कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में शिकायत मिलती थी कि योग्य कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिल रहा है. इसे लेकर यह अवसर लाया गया. उन्होंने पार्टी के युवा, महिला व अन्य कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने की बात कही. 16 व 17 दिसंबर को क्षेत्रीय स्तर पर व्यक्तिगत साक्षात्कार व 20, 21 दिसंबर को प्रदेश स्तर पर व्यक्ति साक्षात्कार व सामूहिक चर्चा की जायेगी. इसके बाद प्रतिभाओं को सामने लाया जायेगा. इससे कांग्रेस को बेहतर प्रवक्ता मिलेगा, जो विभिन्न मुद्दों पर प्रखरता से अपनी आवाज को रख सके. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चमर पर है. संविधान बचाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं. लोकतंत्र को बचाने के लिए राजतंत्र को हटाना पड़ेगा. राजतंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा है. वर्तमान में लोकतंत्र व संविधान बचाने की लड़ाई है. बिहार चुनाव घोषणा के बाद 10-10 हजार रुपये खाते में पैसा भेजकर वोट खरीदने का काम किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार ने प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की. कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ मामले को लेकर 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन किया जायेगा. मौके पर कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार, जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद दुबे के अलावा के कौशर, राजवीर, ओमप्रकाश पाठक, निशांत जायसवाल समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

